सरकारी स्कूल में टीचर ने बच्चे से दबवाया हाथ, Video वायरल होने के बाद हुआ बड़ा एक्शन
Jaunpur: जौनपुर के बदलापुर में एक शिक्षक का विवादित वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टीचर जी कुर्सी पर आराम से बैठे हुए हैं और बच्चा उनका हाथ दबा रहा है.
यह वीडियो कंपोजिट विद्यालय ऊदपुर गेल्हवा से सामने आय़ा है और टीचर की पहचान सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह के तौर पर हुई है. उनके ऊपर आरोप है कि वह छात्रों से अपने हाथ-पैर दबवाते रहते हैं।
फिलहाल उनकी इस आदत का स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों ने विरोध किया है। तो वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरख नाथ पटेल ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को तुरंत जांच करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य खबर में दावा किया गया है कि शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. फिलहाल इस मामले में शिक्षक की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
मास्टर साहब लगता है बड़े रंगबाज टाइप के हैं तभी तो बच्चों से हाथ पैर दबा रहे हैं खुद के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ा रहे हैं सरकारी नौकरी की तैयारी करवा रहे हैं बड़े पैकेज पर नौकरी करवाएंगे गरीब बच्चों को आज भी गुलाम समझ रखा है|#मानवशर्मा #jaunpur #zelena #SB19DAM… pic.twitter.com/TVe5KzlM0c
— SubhashKumar (@Subhash251092) February 28, 2025
ये भी पढ़ें-Shravasti: BCPM रिज़वाना को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते दबोचा, तैनात थीं CHC में-Video