Lucknow: टीले वाली मस्जिद से हुसैनाबाद छोटा इमामबाड़ा के बीच…जानें मंडलायुक्त रोशन जैकब ने क्या दिया निर्देश?
Lucknow: मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में हेरिटेज जोन में यातायात व्यवस्था के सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत किया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हेरिटेज जोन में यातायात व्यवस्था सुगम और सुदृढ़ बनाने को लेकर प्रेजेंटेशन का प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रेजेंटेशन अवलोकन करने के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि बस , 4 व्हीलर व 2 व्हीलर के पार्किंग वाले स्थान पर स्थाई रूप से भारी वाहन न खड़े होने दे। घण्टा घर के पीछे स्लम वाले एरिया में पार्किंग की जगह में क्षमता वृद्धि करने के भी निर्देश दिये। उक्त स्थानो पर भारी वाहनो का संचालन/पार्किंग शतप्रतिशत प्रतिबंधित किया जाये। मंडलायुक्त ने कहा कि दोनों पटरी पर स्थाई रूप से खड़े वाहनों को चिन्हित करते हुए तत्काल क्रेन के माध्यम से हटाया जाना सुनिश्चित किया जाये।
1.2 किलोमीटर टीले वाली मस्जिद से हुसैनाबाद छोटा इमामबाड़ा के बीच पैदल व गोल्फ कार्ड के माध्यम से सफर करके हेरिटेज एरिया का पर्यटक उठा सकेंगे लुत्फ। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि हेरीटेज वाले एरिया में कुछ पॉइंटो को चिन्हित करके गोल्फ कार्ड व ई-रिक्शा के लिये स्टैंड विकसित किया जाए। उन्होंने कहा की आवश्यकता अनुसार ही गोल्फ कार्ड और ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा, जिससे हेरिटेज जोन की सुंदरता बनी रहे। आवागमन में जो वेंडिंग जोन अवरूद्ध पैदा कर रहे हैं उन वेडिंग जोनों को व्यवस्थित वेंडिंग जोन में स्थापित किया जाए।
ये भी पढ़ें-Saharanpur: पटाखे की एक चिंगारी से कार जलकर हुई राख, शादी समारोह में मचा हड़कंप; आप भी रहें सावधान-Video