“गाय गर्म थी…”,योगी की फ्लीट के सामने गौवंश आ जाने के मामले में CMO ने दिया चौंकाने वाला जवाब…पढ़ें पूरा लेटर-Video

November 30, 2024 by No Comments

Share News

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमत्री योगी आदित्‍यनाथ एक दिन पहले यानी गुरुवार को चित्रकूट दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान सीएम के काफिले में आवारा सांड और गाय दौड़ते हुए घुस गई थी. इस घटना के वक्त ही स्थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे तो दूसरी ओर जब इस मामले में स्थानीय प्रशासन से जवाब तलब किया गया तो चिकित्सा अधिकारी (CMO) का चौंकाने वाला जवाब सामने आया है. सीएमओ के जवाब के इस लेटर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

बता दें कि सीएम की फ्लीट के सामने गौवंश आ जाने के बाद समाजवादी पार्टी ने भी इस लापरवाही पर हमला बोला तो इसी के बाद पशुपालन विभाग ने सफाई दी है। अपने स्पष्टीकरण में विभाग ने लिखा है कि कोई गोपालक अपने निजी गोवंश को चराकर लौट रहा था। उनमें से जो गाय गर्म थी वह अचानक राह में आ गई।

CMO letter

सोशल मीडिया पर वायरल लेटर

सोशल मीडिया पर वायरल लेटर में साफ-साफ लिखा गया है कि ‘दिनांक 28.11.2024 को माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के जनपद चित्रकूट भ्रमण के दौरान फ्लीट के सामने अचानक गौवंश आ जाने संबन्धी प्रकरण के सबन्ध में सादर अवगत कराना है कि नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत किसी गौपालक का निजी गोवंश, जो उसे घास आदि चराकर लौट रहे थे उनमे से जो गाय गर्म थी वह अचानक मार्ग में फ्लीट के सामने आ गयी, जिसे तत्काल नगर पालिका के कैटल कैचर से पकड़वाकर दोनो गोवंश को कान्हा गौशाला में संरक्षित करा दिया गया है। उपरोक्त संयुक्त हस्ताक्षरित जांच आख्या महोदय की सेवा में सादर प्रेषित है।’

बता दें कि ये जवाब चित्रकूट के मुख्य चिकित्साधिकारी सुभाष चंद्र की ओर से दिया गया है. इस लेटर के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि सड़कों पर आवारा पशुओं को चहलकदमी करते हुए रोज ही देखा जा सकता है और इसकी वजह से तमाम घटनाएं भी हो रही हैं. विभाग उनकी कोई व्यवस्था नहीं करता। इस घटना को लेकर दावा किया जा रहा है कि योगी की फ्लीट के सामने आए गोवंश भी अन्ना गोवंशों में से हैं न कि किसी गोपालक की पालतू गाय। बता दें कि ये खबर वायरल लेटर के आधार पर लिखी गई है. फिलहाल इस वायरल लेटर की पुष्टि खबरस्टिंग नहीं करता है.

सपा ने कसा था ये तंज

मालूम हो कि इस प्रकरण में सपा ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कसा था और सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘दूसरे की गाड़ी को सांड टक्कर मारे और जान ले ले, और इस पर जब विपक्ष सवाल करे तो योगी जी नंदी बोलकर हंसकर मामले को हल्का कर देते हैं और अपने काफिले के सामने सांड आ जाए तो अधिकारियों को फटकारते हैं।’

ये भी पढ़ें-Lakhimpur Festival: लखीमपुर महोत्सव में एसडीएम ने गाया गाना, झूम उठा पूरा पंडाल-Video