Delhi Election 2025: सबके सामने रो पड़ीं दिल्ली की CM आतिशी…आखिर ऐसा क्या कह दिया भाजपा नेता ने?-Video

January 6, 2025 by No Comments

Share News

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर जमकर बयानबाजी हो रही है. दिल्ली की सत्ता पर अपना कब्जा करने के लिए भाजपा पूरा जोर लगा रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी भाजपा के हर वार पर पलटवार कर रही है और जनता को भावनाओं से बांध रही है.

दरअसल भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री आतिशी भावुक हो गईं और प्रेस कांफ्रेंस में ही भावुक हो गईं. इस दौरान उनकी आंख से आंसू निकलने लगे. आतिशी ने बिधूड़ी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “हमारी राजनीति इतनी कैसे गिर सकती है? उन्हें बताना चाहिए कि 10 साल तक सांसद रहते हुए उन्होंने कालकाजी के लिए क्या काम किया है.” इसी के साथ ही आतिशी ने कहा कि उन्हें (बिधूड़ी) अपने काम के आधार पर वोट मांगना चाहिए, न कि मेरे पिता को गाली देकर.

सोशल मीडिया पर आतिशी के रोने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है तो वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि महिला मुख्यमंत्री के आंसू बीजेपी वालों को भारी पड़ेंगे. भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने आतिशी और उनके पिताजी को गालियां देकर दिल्ली की जनता का अपमान किया है. इसी के साथ ही आप ने ये भी कहा कि बिधूड़ी अपने काम के आधार पर वोट मांगें, वो आतिशी के बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर क्यों वोट मांग रहे हैं.

एक दिन पहले ही प्रियंका गांधी को लेकर दिया विवादित बयान

बता दें कि एक दिन पहले ही भाजपा उम्मीदवार बिधूड़ी के कालकाजी की सड़क को प्रियंका गांधी के गालों जैसी बना देने की बात कही थी. इस पर कांग्रेस उनके ऊपर हावी हो गई थी तो वहीं अब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर की गई टिप्पणी को लेकर उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है. दरअसल दिल्ली के कालकाजी सीट से भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को उतारा है तो वहीं उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का सरनेम बदलने को लेकर बयान दिया था और एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आतिशी पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं. उन्होंने अपना पिता ही बदल लिया, ये इनका चरित्र है.

गौरतलब है कि कालकाजी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक आतिशी ने कुछ समय पहले अपना उपनाम (‘मार्लेना’) हटा दिया था.

ये भी पढ़ें-‘प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे कालकाजी की सड़कें…’ भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर भड़की कांग्रेस; किया पलटवार