धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू वाले नारे पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने किया पलटवार…कह दिया एजेंट तक?-Video

December 2, 2024 by No Comments

Share News

Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण लगातार सनातन हिंदू एकता पदयात्रा जारी रखे हैं और वह जात-पात की करो विदाई, हिंदू-हिंदू भाई-भाई का नारा लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी दौरान उनके इस नारे पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पलटवार किया है और उनको एजेंट तक कह दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती कह रहे हैं कि वह जो सनातन पदयात्रा कर रहे हैं उसमें वह कह रहे हैं कि जात-पात की करो विदाई हिंदू-हिंदू भाई-भाई…यह यहां के नेता की भावना है उस भावना को जनता के बीच में ले जाने के लिए धीरेंद्र शास्त्री को मोहरा बनाया गया है. वह राजनीतिक शक्ति के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं. असल में जो वह सनातनी कहकर आए हैं. यह पूरा राजनीतिक खेल है, इसका सनातन धर्म से कोई लेना-देना नहीं है.

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री की सनातन पदयात्रा लगातार आगे बढ़ रही है और वह इस यात्रा के दौरान लोगों में जातिगत भेदभाव मिटाने की बात कहते दिख रहे हैं. इसके साथ ही हिंदू राष्ट्र की मांग पर जंसमर्थन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. धीरेन्द्र शास्त्री ने मीडिया को दिए ताजा बयान में कहा है कि वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जो विरोध कर रहा है वह गलत है. इसी को लेकर उन्होंने आगे कहा है कि सड़कों पर प्रदर्शन करने की जरूरत ही नहीं है. जो है उसको स्वीकार करना चाहिए. कानून जो भी बनेगा, संसद जो भी निर्णय लेगी वह सबके हित में लेगी. संसद में जो लोग बैठे हैं वह जनता के चुने हुए सांसद हैं. वह जो भी निर्णय लेंगे, वह देशहित में होगा.

आशा को आशिया बनाया जा रहा है

इसी के साथ ही धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा है कि अगर भारत में हिन्दू एक नहीं हुआ और सड़कों पर नहीं आया तो इस भारत में 10 साल बाद देखने को मिलने लगेगा जो कई शहरों में शुरू हो गया है. जब वो कानून पर पत्थर फेंक सकते और 5 ट्रॉली पत्थर मार सकते हैं. हिंदुओ पर गोलियां भी चला सकते हैं. वह आगे कहते हैं कि इसलिए हम हिंदुओ को हर हाल में एक होना होगा. धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश के हालात पर कहा कि बांग्लादेश में मंदिरों को मस्जिद बनाया जा रहा है और आशा को आशिया बनाया जा रहा है. ऐसी घटनाओं से हमें अपने देश को बचाना है.

देश में न बन सके दंगे की स्थिति

धीरेन्द्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए ये भी कहा कि हमें नहीं लगता कि सड़क पर प्रदर्शन करने का कदम जायज है. हमारी तो यही प्रार्थना है कि देश में दंगे की स्थिति ना बने. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध कब्जों पर कार्रवाई होनी जरूरी है. साथ ही ये भी कहा कि किसी भी समुदाय को घबराने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें-इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को लेकर जैसे ही लिफ्ट में घुसा लगी भीषण आग…डरा देने वाला Video वायरल; आप कभी न करें ये गलती