Lucknow University: भारत और ताजिकिस्तान के राजनयिकों और अधिकारियों के साथ विकासपरक मुद्दों पर हुई चर्चा

January 16, 2025 by No Comments

Share News

Lucknow University: कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के नेतृत्व में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे  में भारतीय दूतावास का दौरा किया और वहां भारतीय राजदूत और अन्य राजनयिकों से मुलाकात की। लगभग दो घंटे चली  बैठक में ताजिकिस्तान के प्रमुख विश्वविद्यालयों के साथ छात्र और संकाय विनिमय कार्यक्रमों और शैक्षणिक सहयोग के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। मिशन ने दोनों विश्वविद्यालयों के बीच संभावित शैक्षणिक सहयोग का आंकलन करने  के लिए एम. नज़रशॉव के नाम पर खोरोग स्टेट यूनिवर्सिटी के रेक्टर कोमिलबेक अमिड योरबेक के साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का  भी आयोजन किया ।

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने एनईपी 2020 के आदर्शों और वैश्विक मानकों के अनुरूप लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला । उन्होंने भारत ताजिक मैत्री के बंधन को मजबूत करने के लिए विभिन्न प्रस्ताव रखे। प्रतिनिधिमंडल ने ताजिकिस्तान गणराज्य के शिक्षा और विज्ञान मंत्रालय का दौरा किया और संस्कृति, शिक्षा और सतत विकास के कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के बाद, एस.आयनी के नाम पर ताजिक राज्य शैक्षणिक विश्वविद्यालय और सोतिमा उलुगज़ोदा के नाम पर ताजिक अंतर्राष्ट्रीय विदेशी भाषा विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की ,जिसका  समापन आगे के शैक्षिक सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के साथ हुआ।

“हम ताजिकिस्तान में अपने प्रवास के हर मिनट का उपयोग भारतीय शिक्षा प्रणाली, एनईपी 2020 आदर्शों, द्विपक्षीय संबंधों के लिए मजबूत वैचारिक  सेतु  बनाने और लखनऊ विश्वविद्यालय और हमारी महान भूमि भारत की  अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अधिक प्रभावी  उपस्थिति दिखाने में कर रहे हैं”।

ये भी पढ़ें-क्या आपने कभी देखा है नागा साधुओं का ऐसा अद्भुत सैलाब…Videos, जानें कहां से आते हैं और फिर कहां चले जाते हैं?