Lucknow University: वैभव बने मिस्टर तो अंशिका बनीं मिस सुरभि, 700 से अधिक मेडल और 100 से अधिक ट्राफी वितरित

December 1, 2024 by No Comments

Share News

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर मे चल रहे पांच दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के महाकुम्भ ‘संस्कृति सुरभि’ का शनिवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता के पांचवे दिन सुबह साइकिलिंग एवं फोटोग्राफी की प्रतियोगिताए आयोजित हुईं। समापन दिवस तक लगभग सारे प्रतिस्पर्धाओं के विजेता घोषित किये जा चुके थे।

शाम को 4 बजे से सारे विजेताओं को ‘वैलिडेटरी सेरेमनी मे मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। आज समापन दिवस के मौके पर प्रमुख अतिथि प्रो वीसी मनिका खन्ना ने दीप प्रज्वलित करके समारोह की शुरुवात की। उन्होंने सभा को सम्बोधित करने के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय कल्चरल एवं स्पोर्ट्स कमेटी के सभी बच्चों को इतने बड़े एवं सफल आयोजन हेतु बधाई दी।

उन्होंने कहा भारत की महान प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी जिस उत्साह और जिज्ञासा के साथ आगे बढ़ा रही है वह प्रशंसनीय है। कमेटी के निदेशक प्रो. सतीश चंद्र ने कहा कि संस्कृति सुरभि के आयोजन द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स एवं कल्चरल कमेटी नृत्य,संगीत, गायन, वादन, साहित्य हास्य खेल और तमाम विधाओं के प्रतियोगिताओं को सार्थकता से विद्यार्थियों के मध्य प्रस्तुत करता है. होनहार बच्चों कों एक सार्थक मंच प्रदान करके जीवन को जीने की कला सिखाता है, उन्हें लड़ना सिखाता है जीतना सिखाता है और कभी न हार मानने वाली मनोवृत्ति कों विकसित करता है। समापन समारोह के विशाल मंच का संचालन अभियांत्रिकी संकाय के छात्र जतिन वाजपेई एवं शिवि यादव ने किया।

विधि संकाय डीन प्रो बीडी सिंह भी मौके पर उपस्थित थे उन्होंने बच्चों को सम्मानित करने के दौरान कहा स्वभाव की गंभीरता, मन की समता, संस्कृति के अंतिम पाठों में से एक है,ऐसे आयोजन देश मे स्पोर्ट्स कल्चर को स्थापित करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। संस्कृति सुरभि के हिंदी डिबेट मे आकांक्षा एवं शिव शुक्ला,एकल नृत्य के विजेता सृष्टि मौर्य, पोस्टर मेकिंग मे नितीश गुप्ता, फेस-पेंटिंग मे पलक बरनवाल, लेख सृजन मे वैष्णवी कुमारी, कविता पाठ मे दिव्यांश मिश्रा,एकल गायन मे शारीब खान, हिंदी डिबेट मे आकांक्षा द्विवेदी ने प्रथम स्थान आकर गोल्ड मेडल जीता।

इस मौके पर निर्माण कार्य अधीक्षक प्रो. डीके सिंह, स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो. अनुराग श्रीवास्तव,ऐथलीट ऐसोसिएसन के चेयरमैन प्रो. आरबी सिंह मून प्रॉक्टर मोहम्मद अहमद, परिसर निदेशक प्रो. आरके सिंह तथा एथलीट एसोसिएशन के सचिव डा.अजय आर्या आदि लोग उपस्थित रहे

कमेटी के अध्यक्ष प्रो. उग्रसेन वर्मा ने बताया कि पुरे संस्कृति सुरभि मे साठ से अधिक विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के लगभग चार हजार से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं लगभग सात सौ से अधिक मेडल, दो सौ से अधिक मोमेंटो एवं सौ से अधिक ट्राफीयां वितरित किया गया। इस मौके पर मुग्धा फैशन शो मे मिस्टर सुरभि का ख़िताब लखनऊ विश्वविद्यालय के वैभव प्रताप सिंह को मिला और मिस सुरभि लखनऊ विश्वविद्यालय की ही अंशिका सिंह रही।

ये भी पढ़ें-Moradabad News: महिला कांस्टेबल ने बाइक पर बैठने से किया मना, मनचले ने सड़क पर गिरा के मारा-Video