प्रेमानंद महाराज के खिलाफ वृंदावन में विरोध प्रदर्शन…अब नहीं हो सकेंगे श्रद्धालुओं को दर्शन; आश्रम ने दी ये बड़ी जानकारी-Video

February 6, 2025 by No Comments

Share News

Premanand Maharaj News: वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब सुबह 2 बजे पदयात्रा करते हुए भक्तों को उनका दर्शन नहीं मिल पाएगा. खराब स्वास्थ्य की वजह से उनकी पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है.

इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर प्रेमानंद महाराज के शिष्यों ने आधिकारिक अकाउंट पर दी है. प्रेमानंद महाराज की पिछले महीने तबीयत बिगड़ गई थी. इसी के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था तो संत प्रेमानंद महाराज ने दोबारा पदयात्रा शुरू की थी. हालांकि अब इसे एक बार फिर बंद कर दिया गया है. तो दूसरी ओर पदयात्रा बंद करने की वजह वृंदावन में उनके खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन को भी माना जा रहा है.

पदयात्रा बंद करने की ये वजह भी आई है सामने

मालूम हो कि महाराज जी वृंदावन में अपने निवास स्थान से तड़के 2 बजे पदयात्रा करते हुए नंगे पांव श्री हित राधा केली कुंज जाते थे और इस दौरान सड़क के दोनों ओर लाखों की तादाद में खड़े होकर भक्त उनके दर्शन करते थे. इस दौरान भक्तों का संख्या भी बढ़ती जा रही थी और इसे भी पदयात्रा बंद करने की एक वजह बताया गया है क्योंकि स्थानीय लोगों ने उनकी इस पदयात्रा का विरोध करते हुए कहा है कि पदयात्रा के दौरान शोर होने से उनकी नींद में खलल पड़ता है.

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिलाएं महाराज जी की पदयात्रा का विरोध कर रही हैं. तो वहीं भजनमार्ग ऑफिशियल नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर किया गया है, जिसमें भक्तों को इस बात की जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद की गई है. इस पोस्ट के सामने आने के बाद भक्त प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं तो वहीं अब उनके दर्शन न हो पाने की वजह से भक्त दुखी भी हैं. तो वहीं विरोध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ महाराज जी के फॉलोवर्स का गुस्सा फूट रहा है और वे विरोध प्रदर्शन करने वालों को खरी-खोटी सुना रहे हैं.

किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं महाराज जी

बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी कई साल पहले ही फेल हो चुकी हैं और वह लगातार डायलिसिस पर हैं. एक बार महाराज जी ने आश्रम में आए एक भक्त के सवाल पर जानकारी दी थी कि उन्हें किडनी की समस्या की वजह से अधिक पानी पीने की भी अनुमति नहीं है. हर सप्ताह डॉक्टर उनका डायलिसिस करते हैं और जरूरी ट्रीटमेंट देते हैं. गौरतलब है कि प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आश्रम पहुंचते हैं.

हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ दर्शन करने के लिए पहुंचे थे तो वहीं खली ने भी दर्शन किया था. तो वहीं रात को 2 बजे महाराज जी पदयात्रा पर निकलते हैं तब भी सैकड़ों की संख्या में भक्त उनके दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं लेकिन अब इसी का विरोध किया जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि जब वह पदयात्रा पर निकलते हैं तो ढोल-नगाड़े बजते हैं इसलिए उनकी नींद टूटती है और वह ठीक से सो नहीं पाते.

महाराज जी को है ये गम्भीर बीमारी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेमानंद महाराज ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज की समस्या से जूझ रहे हैं. इस डिजीज में किडनी का साइज नॉर्मल से बड़ा हो जाता है. इस कारण किडनी में पानी जमा होने लगता है और फिर धीरे-धीरे किडनी काम करना बंद कर देती हैं. किडनी खराब होने के बावजूद प्रेमानंद महाराज को प्रसन्न देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह इतनी गम्भीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इसको लोग राधा रानी का चमत्कार मानते हैं.

एक्सपर्ट बताते हैं कि अक्सर ये बीमारी माता-पिता से बच्चों में आती है. प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी करीब 19 साल से खराब हैं फिर भी वह एक्टिव रहते हैं और भक्तों के बीच खुश दिखाई देते हैं और उनकी दिनचर्या भी बहुत ही कठिन है. मालूम हो कि वह समाज के बीच राधा रानी का नाम जप करने का संदेश देते हैं और किसी भी तरह की रूढ़िंवादी व आडम्बर वाले विचारों से दूर रहने की सलाह देते हैं.

ये भी पढ़ें-Mahakumbh-2025: महाकुंभ में भी दिख रहा है चीनी वायरस HMPV का खौफ…! इतने लोग पहुंचे अस्पताल; शाही जुलूस में महामंडलेश्वर को दी गई CPR-Video