सब्जियों पर पहले थूका और फिर बेच दिया…पुलिस ने किया गिरफ्तार-Video
Bulandshahr News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि एक सब्जी बेचने वाला सब्जी पर थूक रहा है. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी से सामने आया है.
फिलहाल ये वीडियो वायरल होने के बाद अनूपशहर पुलिस ने सब्जी विक्रेता, जिसकी पहचान नई बस्ती निवासी शबीम के रूप में हुई, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि ये वीडियो 15 दिसम्बर 2024 को सामने आया था जो कि अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Muslim vegetable vendor seen spitting on vegetables in Bulandshahr, UP. Arrested by UP Police.
When people call for boycotting them, they will cry injustice.pic.twitter.com/A30ElV6qBe
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) December 16, 2024
इस मामले पर सीओ अनूपशहर गिरजा शंकर पांडेय ने बताया कि एक वीडियो अनूपशहर थाना पुलिस की संज्ञान में आया. इसमें एक दुकानदार जिसकी मंडी के सब्जी की आढत है, वो बार-बार थूक कर सब्जियों को दूषित कर रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस ने समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए घटना में संलिप्त शबीम निवासी नई बस्ती अनूपशहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
फिलहाल इस तरह के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. कभी किसी का रोटी पर थूक कर बनाते हुए वीडियो सामने आ रहा है तो कभी कोई थूक कर मसाज कर रहा है. पुलिस लगातार इस तरह के मामलों में कार्रवाई कर रही है लेकिन इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है.
बुलंदशहर – अनूपशहर क्षेत्र में सब्जियों पर थूक कर सब्जी बेचने वाले सब्जी विक्रेता शबीम को अनूपशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार।शबीम का सब्जियों पर थूकने का वीडियो हुआ था सोशल मीडिया और वायरल।वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने शबीम की पहचान कर शबीम को गिरफ्तार कर भेजा जेल। pic.twitter.com/qz99kfLeCN
— anubhav sharma (@anubhav57502441) December 15, 2024