सब्जियों पर पहले थूका और फिर बेच दिया…पुलिस ने किया गिरफ्तार-Video

January 4, 2025 by No Comments

Share News

Bulandshahr News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि एक सब्जी बेचने वाला सब्जी पर थूक रहा है. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी से सामने आया है.

फिलहाल ये वीडियो वायरल होने के बाद अनूपशहर पुलिस ने सब्जी विक्रेता, जिसकी पहचान नई बस्ती निवासी शबीम के रूप में हुई, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि ये वीडियो 15 दिसम्बर 2024 को सामने आया था जो कि अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस मामले पर सीओ अनूपशहर गिरजा शंकर पांडेय ने बताया कि एक वीडियो अनूपशहर थाना पुलिस की संज्ञान में आया. इसमें एक दुकानदार जिसकी मंडी के सब्जी की आढत है, वो बार-बार थूक कर सब्जियों को दूषित कर रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस ने समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए घटना में संलिप्त शबीम निवासी नई बस्ती अनूपशहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

फिलहाल इस तरह के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. कभी किसी का रोटी पर थूक कर बनाते हुए वीडियो सामने आ रहा है तो कभी कोई थूक कर मसाज कर रहा है. पुलिस लगातार इस तरह के मामलों में कार्रवाई कर रही है लेकिन इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है.

ये भी पढ़ें-Atul Subhash Suicide Case: ‘कोर्ट या रीता कौशिक की कोई गलती नहीं…’ Video में क्या बोले अतुल सुभाष की पत्नी के वकील; जानें पति के हक के लिए क्या कहता है कानून?