Education News: शिवानी तिवारी बनीं मिस बालिका…इन छात्राओं को मिला ऑलराउंडर का खिताब
Education News: बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में कक्षा 12 की छात्राओं का विदाई समारोह तथा कक्षा 10 की छात्राओं का शुभाशीष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन से हुआ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र, उपस्थित शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके पश्चात कक्षा 12 की छात्रा दिव्या भारती द्वारा मां सरस्वती की वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा छात्राओं को आशीर्वाद एवं परीक्षा के दौरान दबावमुक्त रहते हुए कुछ विशेष बातों को ध्यान रखने संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम का आयोजन सीमा आलोक वार्ष्णेय, उत्तरा सिंह, ऋचा अवस्थी, मंजुला यादव एवं प्रतिभा रानी के निर्देशन में हुआ जिसमें छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा सृष्टि सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन के समय छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कक्षा 12 की कला वर्ग की छात्रा शिवानी तिवारी को मिस बालिका के खिताब से नवाजा गया।
कक्षा 12 की विज्ञान वर्ग की छात्रा रिया गौड़ और कक्षा 10 की छात्रा आराधना निषाद को ऑलराउंडर का पुरस्कार मिला। इसी प्रकार से म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता की विजेता कक्षा 12 की छात्रा इला सिद्दीकी रही। एक अन्य प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्रा शालिनी पाल पुरस्कृत हुई। इस कार्यक्रम में सीमा आलोक वार्ष्णेय, पूनम यादव, उत्तरा सिंह, ऋचा अवस्थी, अनीता श्रीवास्तव, माधवी सिंह, रागिनी यादव, मंजुला यादव, मीनाक्षी गौतम, प्रतिभा रानी और रितु सिंह उपस्थिति रहीं और सभी छात्राओं को परीक्षा में अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
ये भी पढ़ें-प्रेमानंद जी महाराज के नाम पर हो रही है ठगी…आप इन दावों से रहें सावधान